Wednesday, August 22, 2018

Best hindi poem on samay in Indore

समय 

time

ना सोच रही जिंदगी की राह में तु अकेला हे,
ये तो बस सब समय का खेला हे,
रुक ना जाना तु सोच कल को कुछ ना रह जाएगा,
थाम बाहे उस रब की उसको सदा साथ तु पाएगा,
ना सोच कौन था तेरे संग,और कौन रह जाएगा,
तु आया था अकेला ,अकेला  ही वापस जाएगा,
वो रास्ता वो मंजील खुदा खुद तुझे  दिखाएगा,
ये खेल हे समय का,समय सब को सब कुछ सिखाएगा,
जो बोया तुने वही बस तु पाएगा,
और सोच ले आज सामने हे मंजिल,
साहिल खुद ब खुद चल कर तेरे पास आएगा,
ये राह हे जिंदगी की नही आसान,
तु कब तक अपना खून जलाएगा,
ना सोच क्या पाया क्या खोया मैने,
बस रख विश्वास उस रब पर,
एक दिन तेरा भी वक़्त आएगा,
यही दस्तुर हे दुनियां का,
जिसे जन्म दिया,एक दिन वही तेरी चिता को आग लगाएगा,
तु आया था अकेले,अकेला ही वापस जाएगा,
ना सोच राही जिंदगी की राह में तु अकेला हे,
ये तो बस सब समय का खेला है। 

No comments:

Post a Comment