Wednesday, August 22, 2018

Best patriotic poem in hindi in Indore

अब वतन मुश्किल मे है

soldier

कर हिम्मत ते फिर चल दें एक बार आजमाने को,
हें बुलाती तेरी सरजमी कि अब वतन मुश्किल मे है,
तु क्या हे देखता नजर तेरी हम झुका देंगे,
जो देखा मेरी धरती कि ओर हसती तेरी मीटा देंगे,
ये वतन हैं मेरा मेरी माटी,
तु जो कदम एक बढाएगा ,
लाशो के ढेर बिछा देगे,
तुम माँगोगे जो दुध तो हम ,
खीर कि नदिया बहा देगे,
पर जो माँगोगे कश्मीर तो हम,
खून कि नदिया बहा देगे,
ना झुका हे ये ना झुकेगा कभी,
तेरी सरजमी पर तिरंगा लहरा देंगे,
तु ना कर जुर्रत मुल्क ए पाकिस्तान,
अगर हम बिगड़ गये तो तेरा वजूद मीटा देंगे,
ये भारत भुमी माता मेरी,
यहाँ बच्चा बच्चा सिंह सा फौलादी,
ना जगा इस सोते सिंह को,
तेरी रूह तक हिला देंगे,
जो कीं तूने जुर्रत थोड़ी,
आखों से लहू बहा देंगे,
ना सोच ये बेठै है चुप,
ऊठ गये जो अगर तो नामों नीशा तेरा मीटा देंगे।।

1 comment: